acs says that India future is cashless transactions -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:46 am
Location
Advertisement

कैशलेस लेनदेन है भारत का भविष्य - एसीएस

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2016 10:03 PM (IST)
कैशलेस लेनदेन है भारत का भविष्य - एसीएस
पलवल। आने वाला समय कैशलेस लेनदेन और डिजीटल माध्यमों से भुगतान करने का आएगा और ये ही भारत की जरूरत है। ये कहना है चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह का। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, दोनों को तेजी से आगे बढ़ना है। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस दिशा में व्यापक अभियान चला रही है और आने वाले समय में इसका व्यापक परिणाम देखने को मिलेगा। वे शुक्रवार को हुए सेमीनार के दौरान नागरिकों के बैंक खातों और एटीएम की स्थिति की समीक्षा करते हुए अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धकों को खाताधारकों को एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सर्कुलर जारी करने के निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चैधरी, ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स के विपणन विभाग के उप मुख्य प्रबंधक नवीनदास, जिला परिषद प्रधान चमेली देवी, जिला परिषद उप प्रधान संतराम, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, चीनी मिल के महाप्रबंधक अमरदीप सिंह, नगराधीश श्रीमती असीमा सांगवान, पलवल के उपमण्डल अधिकारी एस के चहल, होडल के उपमण्डल अधिकारी प्रताप सिंह, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक एस डी आर्य, सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता, चिकित्सा प्रतिष्ठानों के चिकित्सक, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय नगर पार्षदों के साथ कई बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement