Advertisement
राजस्थान के जालोर में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, 3 मजदूरों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक मजदूरों के शवों को सायला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मृतक मजदूरों के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया गया। यह एक बहुत दुखद घटना है। हमने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग और पुलिस मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही तो नहीं हुई।
ग्रामीणों ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों के साथ अपनी सहानुभूति जताई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जालोर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


