Accident during construction work in Jalore, Rajasthan, 3 laborers died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:40 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

राजस्थान के जालोर में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, 3 मजदूरों की मौत

khaskhabar.com: गुरुवार, 28 नवम्बर 2024 5:01 PM (IST)
राजस्थान के जालोर में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, 3 मजदूरों की मौत
जालोर । राजस्थान के जालोर के पोषाणा गांव में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरे के निर्माण कार्य के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान जब मजदूर नींव की खुदाई कर रहे थे, तभी पास की दीवार का मलबा चार मजदूरों पर गिर पड़ा। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद मलबे से तीन मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया। वहीं, एक मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक मजदूरों के शवों को सायला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मृतक मजदूरों के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया गया। यह एक बहुत दुखद घटना है। हमने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग और पुलिस मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही तो नहीं हुई।
ग्रामीणों ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों के साथ अपनी सहानुभूति जताई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement