ACBs big action: Case against constable of Dablana police station of Bundi, demanded beer, gutkha and namkeen along with bribe-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 12:39 am
khaskhabar
Location
Advertisement

ACB की बड़ी कार्रवाई : बूंदी के दबलाना थाने के कांस्टेबल के खिलाफ केस, रिश्वत के साथ बीयर, गुटखा और नमकीन भी मांगी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 5:03 PM (IST)
ACB की बड़ी कार्रवाई : बूंदी के दबलाना थाने के कांस्टेबल के खिलाफ केस, रिश्वत के साथ बीयर, गुटखा और नमकीन भी मांगी
बूंदी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बूंदी के दबलाना थाने के कांस्टेबल सुनील प्रजापत के खिलाफ रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज किया है। कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने एक परिवादी से उसके ट्रक को निर्बाध रूप से चलाने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत और बीयर, गुटखा और नमकीन भी मांगी।


ACB के अनुसार, कांस्टेबल सुनील प्रजापत ने परिवादी से न केवल 5 हजार रुपये की मांग की थी, बल्कि सत्यापन के दौरान बीयर, गुटका, और नमकीन भी मांगे थे। इससे पहले भी आरोपी कांस्टेबल परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत ले चुका था।

ट्रैप की भनक लगने पर आरोपी कांस्टेबल ने रिश्वत की राशि नहीं ली, लेकिन ACB ने उसके खिलाफ रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना एक बार फिर पुलिस में फैले भ्रष्टाचार की गंभीरता को उजागर करती है, जहां कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement