ACB arrested Dinesh Meena red handed while taking bribe of Rs 15,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:17 am
Location

एसीबी ने 15,000 रुपये रिश्वत लेते दिनेश मीणा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 5:35 PM (IST)
एसीबी ने 15,000 रुपये रिश्वत लेते दिनेश मीणा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दिनेश मीणा, कनिष्ठ सहायक/रजिस्ट्री लिपिक, कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर, जिला अलवर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही एसीबी चौकी भिवाड़ी द्वारा की गई।


महानिदेशक पुलिस, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें कहा गया था कि परिवादी ने 31 जनवरी 2025 को अपने प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई थी, लेकिन उप पंजीयक बहादुरपुर और उसके कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्री देने के नाम पर 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।

शिकायत के बाद एसीबी चौकी भिवाड़ी ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया। ट्रेप कार्यवाही की निगरानी उप महानिरीक्षक पुलिस, अनिल कयाल और एसीबी चौकी भिवाड़ी के प्रभारी परमेश्वर लाल द्वारा की गई। आरोपी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

मामले में अन्य संदिग्ध व्यक्ति, यतेन्द्र, सहायक प्रशासनिक अधिकारी/रीडर/पंजीयन लिपिक, उप पंजीयक बहादुरपुर को घटनास्थल से फरार होते देखा गया। एसीबी द्वारा उसकी तलाश जारी है। इसके अलावा, भानुश्री उप पंजीयक बहादुरपुर की संदिग्ध भूमिका का भी अनुसंधान किया जा रहा है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ और कार्यवाही जारी है। एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और अग्रिम जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement