AAP candidate from Jind assembly Wazir Dhanda casted his vote, made a special appeal to the people-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:27 pm
Location
Advertisement

जींद विधानसभा से 'आप' प्रत्याशी वजीर ढांडा ने किया मतदान, लोगों से की खास अपील

khaskhabar.com : शनिवार, 05 अक्टूबर 2024 10:54 AM (IST)
जींद विधानसभा से 'आप' प्रत्याशी वजीर ढांडा ने किया मतदान, लोगों से की खास अपील
जींद । हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों पर वोटिंग जारी है। जींद सीट पर भी मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई। वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई, सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसी बीच, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वजीर ढांडा ने जींद के अहिरका गांव में मतदान किया।


इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

वोट डालने के बाद वजीर ढांडा ने कहा कि आज गणतंत्र का पर्व है, वोटिंग हर व्यक्ति की जिम्मेदारी भी है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। जब तक हम अपने मताधिकार का सही ढंग से उपयोग नहीं करेंगे, तब तक हम एक अच्छी सरकार नहीं बना पाएंगे। इसलिए, मैंने आज सुबह अपना वोट डालकर अपने कर्तव्य का पालन किया है। मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और इस गणतंत्र पर्व को मनाकर एक ऐसी सरकार का चुनाव करें जो जनता के हितों को प्राथमिकता दे और देश को आगे बढ़ाए।

उन्होंने आगे कहा कि आपको अपने पसंद के नेताओं को चुनने का अधिकार है। हम अक्सर राजनेताओं की आलोचना करते हैं, लेकिन आज आपके पास अपने पसंदीदा, ईमानदार और साफ छवि के नेता को चुनने का अवसर है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए शाम 6 बजे तक प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। हरियाणा विधानसभा का यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस सबके बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement