A young man who went to take bath in the canal in Amroha drowned, divers engaged in search-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:49 am
Location
Advertisement

अमरोहा में नहर में नहाने गया युवक डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 जून 2024 2:41 PM (IST)
अमरोहा में नहर में नहाने गया युवक डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे
अमरोहा । उत्तर प्रदेश में अमरोहा के नौगांवा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रामगंगा पोषक नहर में नहाने गए साहिल नाम का एक युवक पानी में डूब गया। गोताखोरों ने साहिल को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।


गोताखोरों के मुताबिक, नहर का पानी काफी गहरा था, जिसके वजह से युवक संतुलन नहीं बना सका और वो तेजी से पानी के अंदर डूबने लगा।

साहिल को डूबता देखकर गोताखोर उसकी ओर मदद के लिए भागे। उन्होंने साहिल को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन उसे डूबने से नहीं बचाया जा सका।

गोताखोरों ने नहर में युवक के डूबने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से साहिल की तलाश में जुटी हुई है।

उधर, इस घटना की सूचना पीड़ित के परिजन को भी दे दी गई है। साहिल के नहर में डूबने की सूचना मिलते ही उसके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले साहिल को नहर से सुरक्षित खोज कर निकालने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement