A viral video on social media revealed the secret; the hotel owner and manager were arrested.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:33 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुला राज़, होटल मालिक और मैनेजर गिरफ्तार

khaskhabar.com: शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 6:49 PM (IST)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुला राज़, होटल मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
नागौर । जिले के थांवला थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार 25 सितंबर को यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें दो युवक एक व्यक्ति को नेशनल हाईवे पर लाठियों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी साफ कह रहा था कि यह घटना नागौर से अजमेर जाने वाली सड़क पर थांवला बाईपास की है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस ने जब वीडियो की गहन पड़ताल की तो पता चला कि घटना तेजल होटल थांवला की है। होटल मालिक टोडाराम और उसका होटल मैनेजर राकेश वहां काम करने वाले कर्मचारी ललित रावत से मारपीट कर रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। मामले में टोडाराम जाट पुत्र चम्पालाल (45) निवासी थांवला और राकेश जाट पुत्र शिवकरण (23) निवासी मोरीयाणा को गिरफ्तार किया गया। वहीं राकेश की मोटरसाइकिल को भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और वृताधिकारी डेगाना जयप्रकाश बेनिवाल के सुपरविजन में थाना प्रभारी थांवला एएसआई सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम में हेड कांस्टेबल महावीर यादव, कांस्टेबल श्यामलाल और सुभाषचन्द्र शामिल रहे। इस पूरे अभियान में कांस्टेबल श्यामलाल का विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भूमिका से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement