A private bus traveling from Jaisalmer to Jodhpur caught fire, injuring passengers.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:47 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में लगी भीषण आग, यात्री झुलसे

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 5:49 PM (IST)
जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में लगी भीषण आग, यात्री झुलसे
जैसलमेर । जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 से 12 यात्रियों के झुलसने की खबर है। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ, जब बस जैसलमेर से कुछ ही दूरी तय कर चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पिछले हिस्से में अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी बस धूं-धूं कर जलने लगी। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन पीछे की सीटों पर बैठे यात्री आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घायलों को तुरंत राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसमें मरीजों के परिजन और स्थानीय लोग शामिल हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जैसलमेर पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण तकनीकी खराबी हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बस चालक और परिचालक से पूछताछ शुरू की है।
स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
घटना के बाद जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement