A prisoner died in jail today under suspicious circumstances jail administration accused of beating-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 9:33 am
Location
Advertisement

जेल में आज एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जेल पर प्रशासन पर लगा पिटाई का आरोप

khaskhabar.com : बुधवार, 24 जुलाई 2024 4:52 PM (IST)
जेल में आज एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जेल पर प्रशासन पर लगा पिटाई का आरोप
रूपनगर । जेल में आज एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मौत के बाद जेल में कैदियों और बंदियों ने हंगामा किया और बड़ी संख्या में भूख हड़ताल कर जेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। पुलिस बल भी जेल में घुस गया

ऐसा ही हुआ जब रूपनगर रेंज के जेल आईजी समेत एसएसपी और डीसी भी जेल पहुंचे.जानकारी के मुताबिक, जेल में दोषी चरणप्रीत सिंह की मौत के कारण न्यायिक अधिकारी भी जांच में शामिल हो गए। मिर्तक चरणप्रीत सिंह निवासी कुब्बाहेड़ी जिला मोहाली 14 महीने से एनडीपीसी एक्ट के तहत रूपनगर जिला जेल में बंद है।


एक दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आए मिर्तक चरणप्रीत सिंह के भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि जेल में मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर जेल प्रशासन ने कुछ दोषियों की पिटाई की थी और चरणप्रीत की मौत का कारण भी यही था। सिंह की मौत यह जेल प्रशासन की पिटाई है. मिर्तक के परिजन इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक दिन पहले ही जेल से बाहर आए मृतक के भतीजे अविनाश ने आरोप लगाया कि अक्सर ड्रग्स और मोबाइल फोन मिलते हैं जेल के अंदर और ये सब जेल अधिकारी ही मुहैया कराते हैं जिसके लिए वो हजारों रुपए वसूलते हैं। बंदी की मौत और जेल में हंगामे की सूचना मिलने पर बंदी के अन्य परिजन भी जेल के बाहर पहुंच गए लेकिन उन्हें बिना मुलाकात के लौटना पड़ा। हंगामे के कारण आज हवलतिया कोर्ट में मैन्युअल पेशी भी नहीं हो सकी।

हालांकि पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मृतक के परिजनों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। आईजी जेल आरके आरा ने बताया कि प्रारंभिक इलाज के बाद बंदी चरणप्रीत सिंह की तबीयत बिगड़ने पर जब उसे रूपनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की न्यायिक जांच भी शुरू हो गयी है, जिसमें सभी पहलू सामने आ जायेंगे उन्होंने कहा कि किसी भी जेल कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मृतक के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि न्यायिक जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement