Advertisement
व्यक्ति वस्त्रों से नहीं, वचन से योगी होता है : अखिलेश यादव
इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है, उससे लग रहा है कि उनकी योग्यता के बारे में भी आपको और हमें जानना चाहिए। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता। उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा संत होता है, वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है, तो जनकल्याण के लिए, इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं।
अखिलेश ने कहा कि हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा है, जो जितना ज्ञानी, वो उतना चुप होता है। जिनका काम सरकार चलाना है, वो बुलडोजर चला रहे हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी इन पर जुर्माना लगाया है। उत्तर प्रदेश में शक्ति और सत्ता का अनुचित दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है, जनता भाजपा के साथ नहीं है, सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए।
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान लाइन में खड़ा है कि उसे कब खाद मिलेगी, कोई ऐसी जगह नहीं होगी, जहां किसान लाइन में न खड़ा हो, रात में किसान लाइन लगा रहे हैं खाद के लिए, उन्हें किसान से कोई प्रेम नहीं है। सपा नेता ने कहा, भाजपा के लोग खाद माफिया के साथ मिलकर काम कर रहें हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एनकाउंटर वालों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लखनऊ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement