Advertisement
अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप जब्त : गुड़ामालानी पुलिस और DST टीम की महत्वपूर्ण सफलता

एसपी मीना ने बताया कि शुक्रवार 26 सितम्बर की शाम थानाधिकारी देवी चन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि सरहद रामनगर मेहलू में जुंझाराम जाट के खेत में भारी मात्रा में डोडा पोस्त छिपाकर रखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जुंझाराम पुत्र मोडाराम जाट के खेत पर दबिश दी।
खेत में बाजरे की खड़ी फसल की आड़ में एक रोहिड़े के पेड़ के नीचे छुपाकर खडे ट्रैक्टर ट्रोली को चेक करने पर उसमें काले रंग के 11 कट्टों में भरकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। वजन करने पर कुल 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।
इस संबंध में थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक अनुसंधान के अनुसार यह अवैध मादक पदार्थ ताराराम पुत्र भगाराम जाट निवासी रामनगर, मेहलू द्वारा ट्रेक्टर ट्रोली में भरकर जुंझाराम पुत्र मोडाराम जाट के खेत में छिपाकर रखा गया था। पुलिस अब इन दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और इस पूरे अवैध कारोबार के लिप्त आरोपियों का पता लगाने के लिए विस्तृत अनुसंधान कर रही है।
इस सफल कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल आईदानसिंह और रामस्वरूप की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
बाड़मेर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


