A case has been filed against those who protested by placing the body outside a doctor clinic in Lalsot - 18 named, 70 others-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 8:40 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

लालसोट में डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर मुकदमा दर्ज — 18 नामजद, 70 अन्य के खिलाफ मामला

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 09:01 AM (IST)
लालसोट में डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर मुकदमा दर्ज — 18 नामजद, 70 अन्य के खिलाफ मामला
लालसोट । लालसोट में इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की हुई मौत के मामले में डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर मृतक का शव रखकर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 18 लोगों को नामजद करते हुए लगभग 70 अन्य अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी दिलीप सिंह मीणा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शहर के एक निजी डॉक्टर के आवास और क्लीनिक के बाहर मृतक का शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान मार्ग जाम कर आवागमन बाधित किया गया और मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। मृतक के परिजनों व कुछ स्थानीय नेताओं ने कारवाई की मांग को लेकर धरना दिया था। पुलिस प्रशासन ने धरनार्थियों की समझाइश भी की गई मगर नहीं माने। कई घंटों तक चले इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर धरना समाप्त हुआ। डीएसपी ने बताया कि डॉक्टर के आवास के बाहर धरना देने रास्ता जाम कर देने सब रख कर धरना देने तथा अमृत शरीर सम्मान अधिनियम 2023 का उल्लंघन करने के मामले को लेकर 18 जनों के खिलाफ नाम जड़ तथा 70 अन्य लोगों के नाम मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिकी में धरने में शामिल कुछ स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ्स के आधार पर अन्य प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement