Advertisement
अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद, एफआईआर दर्ज

एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने गोंहेवाल गांव क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान रावी नदी के पास एक थैला बरामद हुआ, जिसमें अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखा गया था।
उन्होंने आगे कहा कि हथियारों के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच चल रही है और आने वाले दिनों में और भी बरामदगियां व गिरफ्तारियां संभव हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25(8) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 113 के तहत थाना रामदास में दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी सीमा पार से सक्रिय तस्करी नेटवर्क और आतंकवादी संगठनों के बीच संभावित कनेक्शन की ओर इशारा करती है। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी हैं ताकि तस्करी की इस कड़ी को पूरी तरह तोड़ा जा सके। -आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
अमृतसर
Advertisement
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


