A 51-foot-tall effigy of Ravana was burned in Chaumun, and fireworks filled the sky-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:50 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

चौमूं में 51 फीट ऊँचे रावण पुतले का दहन, आतिशबाजी से गूँजा आकाश

khaskhabar.com: गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025 8:42 PM (IST)
चौमूं में 51 फीट ऊँचे रावण पुतले का दहन, आतिशबाजी से गूँजा आकाश
चौमूं। अपनी जिद और अहंकार के कारण अपने ही राक्षस कुल का विनाश करवाने वाले रावण के पुतले का दहन शहर के खेल मैदान में भगवान राम ने अग्निबाण से किया। इस मौके पर कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग खेल मैदान में पहुंचे। रावण के पुतले का दहन करने के लिए शहर के जैन मोहल्ले से आदर्श रामलीला मंडल की ओर से भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान सहित वानर सेना के योद्धा भव्य झांकी के साथ रथ में सवार होकर वीर हनुमान मार्ग स्थित खेल स्टेडियम में धूमधाम से लवाजमा के साथ पहुंचे। जहां पर आदर्श रामलीला मंडल की ओर से राम व रावण की सेना के बीच युद्ध का मंचन किया गया। इसके बाद पहले कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। इन पुतलों का दहन करने के बाद भगवान राम और लक्ष्मण ने अहंकारी रावण के पुतले को दहन करने के लिए अग्नि बाण चलाए। जिससे 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया और इसी के साथ जय श्री राम का उद्‌घोष चारों तरफ गूंज उठा। इसके बाद हनुमान जी अशोक वाटिका से सीताजी को लेकर आए। राम दल अयोध्या लौट जहां खुशिया मनाई गई। इस दौरान मैदान में आकर्षक आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर विधायक डॉ. शिखा मील बराला, पूर्व विधायक राम लाल शर्मा ,सभापति विष्णु कुमार सैनी, एसडीएम, नगर परिषद स्वास्थ निरीक्षक संदीप सिंह कवीया, थानाप्रभारी प्रदीप्रशर्मा,आईपीएस ऊषा यादव दल बल मौजूद रहे। -बरसात के पानी में बदलवाया रावण दहन स्थल इस बार मौसम में बदलाव रहने के कारण 2 दिन से आ रही बरसात ने इस बार रावण दहन स्थल को बदलने पर मजबूर किया। इससे पूर्व हर वर्ष रावण दहन स्थल शहर के रेलवे स्टेशन स्थित स्कूल खेल मैदान में किया जाता था लेकिन इस बार पुतला दहन से दो दिन पूर्व आई तेज बरसात में स्कूल खेल मैदान में पानी भर दिया। जिसके कारण इस बार पुतला डायन स्थल वीर हनुमान मार्ग स्थित खेल स्टेडियम को बनाया गया जहां पर गुरुवार को धूमधाम से आतिशबाजी के बीच कुंभकरण मेघनाथ और रावण के पुतले का दहन किया गया। इसी प्रकार बरसात ने श्याम संत्सग मण्डल के कार्यक्रम के स्थान को भी बदलवा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement