A 10-foot python emerges from a field in Bayana, sending villagers into a panic.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 1:10 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बयाना में खेत से निकला 10 फीट का अजगर, ग्रामीणों में भगदड़

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 2:28 PM (IST)
बयाना में खेत से निकला 10 फीट का अजगर, ग्रामीणों में भगदड़
बयाना। भरतपुर ज़िले के बयाना कस्बे के पास नगला शीशों गांव से आई ये तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं! जहाँ एक किसान के खेत में 10 फीट लंबा और 30 किलो से ज्यादा वज़नी अजगर निकलने से पूरा इलाका दहशत में आ गया। सुबह का वक्त था किसान सुनील सैनी अपने खेत में काम कर रहे थे। अचानक झाड़ियों में सरकती भारी-भरकम आवाज़ सुनाई दी और जब नज़र पड़ी तो सामने था एक विशाल अजगर, जो धीरे-धीरे अपनी जगह बदल रहा था। देखते ही देखते खेत में मच गया हड़कंप। महिलाएं और बच्चे खेतों से दूर भागने लगे, कुछ लोग तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। वहीं किसान सुनील ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
कुछ ही देर में पहुंची रेस्क्यू टीम, जिसका नेतृत्व कर रहे थे वन विभाग के सुरेंद्र शर्मा।
उन्होंने पूरी टीम के साथ करीब आधे घंटे तक चलाया रोमांचक रेस्क्यू ऑपरेशन, जहां अजगर को जाल और पाइप की मदद से धीरे-धीरे काबू किया गया।
रेस्क्यू टीम के सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि “अजगर की लंबाई करीब 10 फीट से अधिक और वजन 30 किलो से ज्यादा था। हमने उसे पूरी सावधानी से पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है।
इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए, किसी ने वीडियो बनाया तो कोई लाइव चला रहा था।
हर कोई हैरान था इस विशाल अजगर को देखकर कुछ लोगों ने कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म का सीन सामने चल रहा हो!
रेस्क्यू के बाद जब अजगर को जंगल में छोड़ा गया, तो लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इलाके में अब भी डर और रोमांच दोनों का माहौल बना हुआ है। कई ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा अजगर देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement