Advertisement
बयाना में खेत से निकला 10 फीट का अजगर, ग्रामीणों में भगदड़

कुछ ही देर में पहुंची रेस्क्यू टीम, जिसका नेतृत्व कर रहे थे वन विभाग के सुरेंद्र शर्मा।
उन्होंने पूरी टीम के साथ करीब आधे घंटे तक चलाया रोमांचक रेस्क्यू ऑपरेशन, जहां अजगर को जाल और पाइप की मदद से धीरे-धीरे काबू किया गया।
रेस्क्यू टीम के सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि “अजगर की लंबाई करीब 10 फीट से अधिक और वजन 30 किलो से ज्यादा था। हमने उसे पूरी सावधानी से पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है।
इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए, किसी ने वीडियो बनाया तो कोई लाइव चला रहा था।
हर कोई हैरान था इस विशाल अजगर को देखकर कुछ लोगों ने कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म का सीन सामने चल रहा हो!
रेस्क्यू के बाद जब अजगर को जंगल में छोड़ा गया, तो लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इलाके में अब भी डर और रोमांच दोनों का माहौल बना हुआ है। कई ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा अजगर देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
भरतपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



