Ruma Devi of barmer is like goddess for thousands of women with her talent-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:31 am
Location
Advertisement

बाड़मेर की रूमा देवी ने अपनी प्रतिभा के दम पर संवारी हजारों महिलाओं की जिंदगी

khaskhabar.com : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 5:36 PM (IST)
बाड़मेर की रूमा देवी ने अपनी प्रतिभा के दम पर संवारी हजारों महिलाओं की जिंदगी
जयपुर । जीवन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो नामुमकिन काम भी मुमकिन किया जा सकता है। इसके लिए जरूरत है तो बस अपने काम के प्रति उत्साह और मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ने की। ऐसा ही मजबूत संकल्प लिए हजारों लाखों लोगों की प्रेरणा बनीं राजस्थान के बाड़मेर के छोटे से गांव की रूमा देवी की आज हर तरफ चर्चा है।

वह सिर्फ आठवीं पास हैं, लेकिन उन्होंने राजस्थान की लगभग 22 हजार महिलाओं को नौकरी देकर आत्मनिर्भर बनाया है।

रूमा के पास खास शैली और प्रतिभा है, जिसके दम पर उन्होंने वह मुकाम हासिल किया कि उनके पास अब प्रतिष्ठित डिजाइनरों की लाइन लगती है। उन्हें टेक्सटाइल फेयर इंडिया 2019 में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा जा चुका है। इसके साथ ही रूमा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हजारों महिलाओं के जीवन को बदलने के लिए नारी शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार-2018 से भी सम्मानित किया है।

उनमें अति सुंदर कढ़ाई करने की ऐसी प्रतिभा है, जिसने उन्हें फैशन की दुनिया में एक अलग मुकाम दिलाया है।

उनके साथ काम करने वाले डिजाइनरों में अनीता डोंगरे, बीबी रसेल, अब्राहिम ठाकोर, रोहित कामरा, मनीष सक्सेना सहित अमेरिका के कई सम्मानित डिजाइनर शामिल हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement