8.56 crore property of three builders will be confiscated-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:51 pm
Location
Advertisement

तीन बिल्डरों की 8.56 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

khaskhabar.com : बुधवार, 30 नवम्बर 2022 12:28 PM (IST)
तीन बिल्डरों की 8.56 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के चर्चित इलाके शाबरी में अवैध निर्माण करने वाले तीन बिल्डरों की 8.56 करोड़ों की संपत्ति जब्त की जाएगी। तीनों बिल्डरों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट न्यायालय ने अवैध रूप से आयोजित की गई संपत्ति जप्त करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि, शाहबेरी में वर्ष 2018 में 2 अवैध भवन गिरने और उनके मलबे से दबकर 9 लोगों की जान जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए थे। इसके बाद वहां पर अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों पर एक के बाद एक कई केस दर्ज किए गए। बाद में इन बिल्डरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए।

मंगलवार को गैंगस्टर न्यायालय ने ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के वैदपुरा गांव के देव शर्मा, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के रविंद्र नागर और गाजियाबाद के साहिबाबाद के प्रशांत शर्मा की 8.56 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने के लिए चिन्हित किया है। आरोपियों की शाहबेरी और दादरी स्थित 4765 वर्ग मीटर का 6.19 करोड़ रुपए का भूखंड, 393.3 वर्ग मीटर की 16 लाख का भूखंड, शाहबेरी दादरी स्थित 2090.25 वर्ग मीटर का 2.09 करोड़ का भूखंड, 12 लाख के अनुमानित एक अन्य भूखंड को भी जब्त किया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement