8-10 miscreants who came on bike looted about 9 lakhs from the businessman, two accused Baparda arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 4:52 am
Location
Advertisement

बाइक पर आए 8-10 बदमाश ने व्यापारी से करीब 9 लाख लुटे ,दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 23 जनवरी 2023 8:18 PM (IST)
बाइक पर आए 8-10 बदमाश ने व्यापारी से करीब 9 लाख लुटे ,दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
पाली । पाली जिले के थाना सुमेरपुर निवासी व्यापारी के साथ नोसरा थाना इलाके में 4 बाइक पर आए 8-10 बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला कर करीब 9.50 लाख रुपये की लूट के मामले में नोसरा थाना पुलिस द्वारा दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लूट की रकम में से 2.30 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि किराणा व्यापारी सुरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सुमेरपुर अपने साथी ललित के साथ अलग-अलग दुकानों से कलेक्शन कर शाम को कार से सुमेरपुर लौट रहा था। कोटड़ा और छंगाणी के बीच 4 बाइकों पर आए 10 बदमाशों ने कार के शीशे तोड़ कर उनको रुकवाया ओर मारपीट कर उनसे 9-9.50 लाख रुपए से भरा बैग, गाड़ी की चाबी और मोबाइल लूट कर ले गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया एवं सीओ रतनाराम देवासी के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर पूछताछ, संदिग्ध नंबरों की सीडीआर तथा मुखबिर की सूचना पर सोमवार को घटना में शामिल आरोपी सूजाराम देवासी पुत्र बुधाराम (23) एवं प्रकाश उर्फ पपैया देवासी पुत्र बेसरा राम (23) निवासी देसू थाना बिशनगढ़ जालौर को लूट की राशि 2.30 लाख रुपए समेत गिरफ्तार किया गया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement