74th Republic Day celebration celebrated with pomp in Bari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 3:47 pm
Location
Advertisement

बाड़ी में धूमधाम से मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 जनवरी 2023 3:54 PM (IST)
बाड़ी में धूमधाम से मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह
बाड़ी। देश का 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह बाड़ी उपखण्ड में धूमधाम से मनाया गया।मुख्य समारोह महाराणा प्रताप खेल मैदान पर हुआ। जहां उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने ध्वजारोहण किया वहीं शहर के निजी और सरकारी स्कूलों के साथ सभी विभागीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक को देवबंद कार्यक्रम पेश किए इस दौरान योगाभ्यास के साथ शारीरिक व्यायाम और परेड हुई।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा के साथ तमाम उपखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और स्कूलों के संस्था प्रधान मौजूद रहे। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन कमलेश देवी के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।

किले की प्राचीर पर लहराया तिरंगा

बाड़ी शहर के ऐतिहासिक किला गेट की प्राचीर पर तिरंगा झंडा लहराया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा इस दौरान तिरंगे को सलामी दी गई। एसडीएम कार्यालय पर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने ध्वजारोहण किया। नगर पालिका में चेयरमैन कमलेश देवी ने ध्वजारोहण किया। कोर्ट परिसर में न्याय अधिकारी रणवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। सीओ कार्यालय पर सीओ मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली में थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

विभिन्न कार्यालयों में भी लहराया तिरंगा

पंचायत समिति परिसर मे विकास अधिकारी रामजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। सामान्य अस्पताल में पीएमओ डॉक्टर हरिकिशन मंगल ने ध्वजारोहण किया। आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। मदरसा अहले हदीस में मदरसा चेयरमैन ने ध्वजारोहण किया। कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने ध्वजारोहण किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हरिओम सिकरवार और गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल विनोद शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा निजी स्कूलों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

अग्रसेन स्कूल में विधायक ने लहराया तिरंगा

शहर के अग्रसेन स्कूल में विधायक गिर्राज मलिंगा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल,बाड़ी अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल,महिला अध्यक्ष विमला मित्तल म,प्रदेश महिला अध्यक्ष कमलेश देवी के साथ अग्रसेन शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।किड्स पैराडाइज विद्यालय में प्राचार्य साहिल त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement