741 cartons of Punjab-made English liquor worth 70 lakhs recovered, two smugglers arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 5, 2023 5:51 am
Location
Advertisement

70 लाख कीमत की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 741 कार्टन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 10 अगस्त 2022 1:57 PM (IST)
70 लाख कीमत की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 741 कार्टन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
चूरू । भानीपुरा थाना पुलिस एवं डीएसटी ने मंगलवार को नाकाबंदी में एक गुजरात नंबर के ट्रक से 70 लाख कीमत की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 741 कार्टन बरामद कर दो तस्करों पोकर राम जाट पुत्र कानाराम (26) निवासी थाना बाखासर जिला बाड़मेर एवं चुन्नाराम जाट पुत्र सोनाराम (26) निवासी थाना सरवाना जिला जालौर को गिरफ्तार किया है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार व सीओ नरेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन एवं थानाधिकारी सुभाष चंद्र के सुपरविजन में मंगलवार को थाना भानीपुरा के एएसआई मोहनलाल मय जाब्ता एव डीएसटी प्रभारी सुरेश मय टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान पल्लू की तरफ से आ रहे एक गुजरात नंबर के संदिग्ध ट्रक को रोका गया।
ट्रक सवार व्यक्तियों का व्यवहार और हाव-भाव संदिग्ध लगने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के विभिन्न ब्रांड के 741 कार्टन मिले। इस पर अवैध शराब से भरे ट्रक को जप्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जब्त की गई अवैध शराब मय ट्रक की कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement