63 teams of Barmer police raided 135 places, 48 miscreants arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:01 am
Location
Advertisement

बाड़मेर पुलिस की 63 टीमों ने 135 स्थानों पर दी दबिश, 48 बदमाश गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मार्च 2023 6:57 PM (IST)
बाड़मेर पुलिस की 63 टीमों ने 135 स्थानों पर दी दबिश, 48 बदमाश गिरफ्तार
बाड़मेर । जिला एसपी दिगंत आनंद की अगुवाई में मंगलवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले भर में ऑपरेशन वज्रघात चलाया गया। 63 विशेष टीमों में शामिल 304 पुलिसकर्मियों ने मंगलवार अलसुबह 135 स्थानों पर दबिश में 48 बदमाशों को गिरफ्तार कर 12 सदिग्ध वाहन और 1200 लीटर अवैध डीजल जब्त किया है।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिले में विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘ चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन एवं जिले के वृताधिकारिगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 63 विशेष टीमें बनाई जाकर 304 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अलसुबह अपराधियों को टारगेट करते हुए 135 सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 48 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। जिसमें 4 मफरूर, 5 स्थाई वारंटी, 3 ईनामी अपराधी, 11 विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधी व 9 गिरफ्तारी वारट के कुल 32 अपराधी गिरफ्तार किये गये।
16 गैरसायल को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। विभिन्न स्थानों से 12 सदिग्ध वाहन जब्त करने में सफलता अर्जित की गई है। एक स्थान पर 1200 लीटर डीजल अवैध सग्रंहण किया हुआ जब्त कर कार्यवाही हेतु रसद विभाग को सूचित किया गया।
इस कार्यवाही में 2000 हजार रूपये के 2 ईनामी अपराधी लोकेश जाट पुत्र मुकनाराम निवासी जाखड़ों की ढाणी थाना सदर व जुंझाराम जाट पुत्र बाबु राम निवासी रामदेरीया थाना सदर बाड़मेर व 500 रूपये का ईनामी अपराधी जोगाराम जाट पुत्र आसुराम निवासी नांद थाना बाड़मेर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘ विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद द्वारा सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement