60 kg ganja recovered in Meerut, 4 people arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2023 1:49 am
Location
Advertisement

मेरठ में 60 किलो गांजा बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 जनवरी 2023 06:50 AM (IST)
मेरठ में 60 किलो गांजा बरामद, 4 लोग गिरफ्तार
मेरठ, । यूपी के मेरठ जिले में टीपीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार-बुधवार दरमियान रात को चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही मेरठ में नशीले पदार्थो की आपूर्ति और बिक्री करने वाले एक गिरोह का पदार्फाश करने का दावा किया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी के कब्जे से 60 किलोग्राम मारिजुआना (गांजा) भी बरामद किया है और इसे ईको स्पोर्ट्स कार में हरियाणा से मेरठ ले जाया गया था। आरोपियों की पहचान बिहार के भवानी टोला गांव निवासी कुंदन, कृष्ण कन्हैया और नशा तस्कर मेरठ जिला निवासी हिमांशु, अनुज के रूप में हुई है।

अंचल अधिकारी ब्रजेश सिंह के अनुसार, हरियाणा से मेरठ में खरीदे गए गांजे की खेप की आपूर्ति के संबंध में एक सूचना मिली थी।

डीएसपी ने कहा, इनपुट्स पर कार्रवाई करते हुए, टीपीनगर थाना अंतर्गत मलियाना चौकी के पास एक जाल बिछाया गया। एक ईको स्पोर्ट्स कार देखी गई। कार, जिसमें चार लोग सवार थे, को रोका गया और तलाशी लेने पर सीट कुछ ऊंची थी। संदेह होने पर जांच की गई तो नीचे चेंबर बना रखे थे। उसमें 60 किलो गांजा बरामद किया गया।





पूछताछ में आरोपी कुंदन, कृष्ण कन्हैया, हिमांशु और अनुज ने खुलासा किया कि उन्होंने गांजा हरियाणा से खरीदा था और सुषमा नाम की महिला को सप्लाई करने जा रहे थे।
सिंह ने कहा कि कुंदन, कृष्ण कन्हैया, हिमांशु और अनुज हरियाणा से भारी मात्रा में मारिजुआना की खरीद करते थे और इसे सुषमा तक पहुंचाते थे, जो कथित गांजा को छोटे पाउच में बेचती थी।



अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से 60 किलो गांजे के साथ दो नंबर प्लेट और तस्करी में प्रयुक्त की जा रही ईको स्पोर्ट्स कार को जब्त कर लिया गया है।


चारों आरोपियो ने कबूल किया है कि हरियाणा राज्य से गांजा कम दामों पर लाकर आसपास के जिलों में अधिक दामों पर बेचते थे और इस कारोबार को काफी समय से कर रहे हैं।


ब्रजेश सिंह ने कहा, "चारों आरोपियों के खिलाफ टीपीनगर थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और सुषमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा संबंधित जगहों पर छापेमारी कि जा रही है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement