6 killed in bus-truck collision in Maharashtra, announcement of ex-gratia of Rs 10 lakh each-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 10:56 am
Location
Advertisement

महाराष्ट्र में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2023 06:47 AM (IST)
महाराष्ट्र में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा
नागपुर, । बुलढाना में पुराने मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन की बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस में 38 यात्री सवार थे। यह हादसा सिंधखेड़ राजा कस्बे के पास सुबह करीब 7.15 बजे हुआ। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस पुणे से बुलढाना के महकर की ओर जा रही थी।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया हो और दूसरे से टकरा गया हो, जिससे हादसा हो गया।

इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को बुलढाना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां पर दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और एमएसआरटीसी को प्रत्येक मृतक पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और सभी घायलों का सरकारी खर्च पर पूरा इलाज करने का निर्देश दिया।

शव उनके परिवारों को सौंपने की व्यवस्था की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement