6 fake financer arrested from UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 6:22 pm
Location
Advertisement

6 फर्जी फायनेंसर को यूपी से किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 12 फ़रवरी 2017 6:02 PM (IST)
6 फर्जी फायनेंसर को यूपी से किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। पुलिस ने 2016 में एक फर्जी फायनेंस कम्पनी बनाकर 500 से ज्यादा लोगों को ठगने वाले छह लोगों को यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी बीमा, टैक्स, स्टाम्प और प्रॉसेसिंग फीस के नाम पर करीब 10 लाख रुपए लेकर कम्पनी बन्द कर भाग गए थे।

आरोपियों ने धमोतर थाना क्षेत्र में मोनिरत्नम रियल प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी कम्पनी खोली थी, जो महिला समूह को लोन देने के नाम पर ऐजेन्ट बनाकर ठगी करती थी। कंपनी की ओर से प्रतापगढ क्षेत्र के करीब 500 से अधिक लोगों से बीमा, टैक्स, स्टाम्प और प्रॉसेसिंग फीस के नाम पर करीब 10 लाख रूपए ठगे गए। इसके बाद कम्पनी बन्द कर भाग गए। लोगों की शिकायत पर पुलिस थाना धमोतर ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया था।

जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में पुलिस की एक टीम गठित की गई। जिसमें साईबर सैल द्वारा गहनता से तकनीकी विषलेषण किया गया तथा विषेष तथ्य जुटाए गए। तकनीकी व गोपनीय तथ्यों के आधार से पता लगा कि मोनिरत्नम रियल प्राईवेट लिमिटेड, गाजियाबाद नई दिल्ली कम्पनी में कार्य करने वाले ही व्यक्ति वर्तमान मे एक नई कम्पनी रैटिको टैक्सर्व प्राईवेट लिमिटेड सिकन्दरा रोड आगरा में खोलकर पुनः यही काम करना पता चला।

तकनीकी एवं गोपनीय तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम को आगरा रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा 2 दिन तक सादा वस्त्र में रैकी की गई तथा पहचान होने पर पुलिस टीम ने रैटिको टैक्सर्व प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के कार्यालय पर रेड दी।

पुलिस ने इन छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
(1) राहुल कुमार सिहं (फर्जी नाम सुमित) पिता स्व. षिवजी उर्फ धन्नजय सिहं जाति राजपुत उम्र-32 वर्ष निवासी खलपुरा कमाला थाना मुफफसील जिला छपरा सारण बिहार

(2) दीपक चौधरी (फर्जी नाम समर उर्फ सम्राट उर्फ गौरव) पिता बाबुलाल जाति केवट चौधरी उम्र-26 वर्ष निवासी नवानी पोस्ट तमूडिया थाना झंजारपुर जिला मधुवनी बिहार हाल मुकाम हाउस न0 62 नीयर ब्लुबैल्स स्कुल जामरूधपुर ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 नई दिल्ली

(3) सैयेद हफीजुर रहमान (फर्जी नाम सुरज चौधरी, उर्फ सुजल सिहं, उर्फ गोविन्द शर्मा) पिता अंसार उददीन हाफीज जाति मुसलमान उम्र-25 वर्ष निवासी आजाद नगर नीयर नूरी मस्जिद बर्नपुर थाना हिरापुर पोस्ट आसनसोल जिला बर्दवान पष्चिम बंगाल

(4) रामाषंकर पांडे (फर्जी नाम रमेष कुमार गुप्ता उर्फ संजय यादव,) पिता श्याम नारायण पांडे जाति ब्राहम्ण उम्र-35 वर्ष निवासी धानपोखर पोस्ट देओचंदा थाना पीरो जिला आरा भोजपुर बिहार हाल हाउस न0 11 आदर्ष षिक्षा निकेतन, गिरी नगर कालका जी नई दिल्ली

(5) सतीष कुमार सिहं (फर्जी नाम पंकज सिंह) पिता राजकिषोर सिहं जाति राजपुत सिसोदिया उम्र-28 वर्ष निवासी व पोस्ट दलन छपरा थाना दोकटी तहसील बैरिया जिला बलिया उतरप्रदेश

(6) अंसार उददीन हाफीज (फर्जी नाम नसीम खां, उर्फ वसीम खां) पिता स्व. हाफीज नजमुदीन जाति मुसलमान उम्र-50 वर्ष निवासी आजाद नगर नीयर नूरी मस्जिद बर्नपुर थाना हिरापुर पोस्ट रहमत नगर जिला बर्दवान पश्चिम बंगाल को डिटेन कर थाना धमोतर पर लाये गये।

नाम बदलकर खोलते थे फर्जी कंपनी

पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि आरोपी अपना मूल नाम बदलकर फर्जी नाम से कम्पनी खोलते थे। बाद में अपने कार्यालय स्थान छोडकर आस-पास के जिलो मे “आसानी से लोन उपलब्ध करवाने व कोई फाईल चार्ज नही लगने“ आदि लुभावने विज्ञापन अकबारो में देकर ऐजेण्ट बनाते थे। ऐजेण्टो के मार्फत फाईल चार्ज, प्रॉसेसिग फीस के नाम पर ज्यादा रकम आ जाने के बाद एक जगह छोड़ देते थे। इन आरोपियों द्वारा चलाई जा रही फर्जी कम्पनियों का क्षेत्राधिकार अधिकतर राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेष, छतीसगढ मे रहा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से गहन पूछताछ की जा रही है।

ठगी के पैसों से बना रहे थे फिल्म

आरोपीगण भोजपुरी फिल्म ‘‘दुल्हनिया गंगापार के‘‘ बना रहे हैं, जिसमें धोखाधड़ी के लाखों रूपये निवेश किए हैं। इन आरोपियों द्वारा चलाई जा रही फर्जी कम्पनियों का क्षेत्राधिकार अधिकतर राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेष, छतीसगढ में अन्य ऐजेन्ट धोखाधड़ी के शिकार हुए के अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।

[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement