5G service started in Ajmer as well, 7th city of the state to be connected with technology-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:24 am
Location
Advertisement

अजमेर में भी शुरू हुई 5G सेवा,तकनीक से जुड़ने वाला प्रदेश का 7वा शहर

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 9:44 PM (IST)
अजमेर में भी शुरू हुई 5G सेवा,तकनीक से जुड़ने वाला प्रदेश का 7वा शहर
अजमेर । रिलायंस जियो ने मंगलवार को राजस्थान के अजमेर सहित देश के 34 शहरों में शुरू की ट्रू 5G सेवा। 5G सेवा से जुड़ने वाला अजमेर, राजस्थान का सातवां शहर है। यह एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ साथ, शिक्षा और आस्था का भी केंद्र है । यहां हर वर्ष लाखो लोग दुनिया के कौने कोने से आते हैं, ऐसे में जियो ट्रू 5G सेवा उनके लिए बेहतर सेवा प्रबंधन के साथ अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े रहने की उत्तम सुविधा प्रदान करेगी।

5G सेवा का दायरा राजस्थान सहित पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। इसी माह जयपुर,जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा के बाद अब अजमेर में भी 5G की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। रिलायंस जियो जल्द ही भीलवाड़ा, अलवर, सीकर और गंगानगर में भी यह सेवा शुरू करने जा रही है,और वर्ष के अंत तक प्रदेश के सभी तहसील को इस से जोड़ा जाएगा ।

वहीं देश भर में मंगलवार को 34 नए शहर जियो ट्रू5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए। जियो के ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब बढ़कर 225 हो गई है।

आज 5जी से जुड़ने वाले सबसे अधिक 8 शहर तमिलनाडु से हैं। इसेक अलावा आंध्र प्रदेश से 6, असम और तेलंगाना से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र ओडिशा और पंजाब से दो-दो शहर जुड़े हैं। बिहार का गया राजस्थान का अजमेर, कर्नाटक का चित्रदुर्ग और उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर भी लिस्ट में शामिल हैं।

रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि “34 नए शहरों में जियो ट्रू5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। जियो के ट्रू जी जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉंन्च करने का रिकॉर्ज कायम किया है। हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है और दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो ट्रू जी से जुड़ जाएगा।“

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement