567 kg of illegal drugs seized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:39 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

567 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त

khaskhabar.com: शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 3:27 PM (IST)
567 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ आज एक बड़ी कार्रवाई की अंजाम दिया है। पुलिस ने लालसोट कोटा मेगा हाईवे स्थित रवाजंना चौड़ चौराहा पर नाकाबंदी कर एक मिनी ट्रक को पकड़ा, इस दौरान पुलिस ने मिनी ट्रक से 567 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में लाखों की कीमत है। पुलिस ने एक मिनी ट्रक सहित एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रवाजना डुंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह ने बताया कि ATS उत्तर प्रदेश पुलिस से अवैध गांजे की बड़ी खेप आंध प्रदेश से आने की सूचना मिली थी।, जिस पर रवाजंना चौड़ चौराहे पर नाकाबंदी करवाई गई। इसी दौरान पुलिस को यूपी ATS के बताए हुलिए की एक टाटा पिकअप मिनी ट्रक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने मिनी ट्रक रूकवाकर उसकी जांच की तो मिनी ट्रक में पौधो की आड़ में बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने गांजा जब्त कर गांजे की तुलाई करवाई। तुलाई में गांजे की मात्रा 567.350 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है; जिसमें मिनी ट्रक चालक सहित एक स्वीफ्ट कार से रैकी कर रहे चार अन्य लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूंछतांछ में जुटी हुई है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement