5,093 votes cast by postal ballot in Himachal Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:09 am
Location
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में पोस्टल बैलेट से 5,093 वोट डाले गए

khaskhabar.com : गुरुवार, 03 नवम्बर 2022 07:47 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश में पोस्टल बैलेट से 5,093 वोट डाले गए
शिमला । हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 5,093 लोगों ने डाक मतपत्रों के जरिए वोट डाला। मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार को यह जानकारी दी। चुनावी प्रक्रिया को समावेशी बनाने और विशेष श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, राज्य में 80 से अधिक उम्र के लोगों, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों को 170,403 फॉर्म 12-डी जारी किए गए थे।
गर्ग ने कहा कि कुल फार्मों में से 43,143 फार्म चुनाव कार्यालय को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं से डाक मतपत्र लेने की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो गई है और मतदान से एक दिन पहले 11 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि 80 प्लस के 4330 डाक मतपत्र और दिव्यांगजनों के 763 मतपत्र प्राप्त हुए। कांगड़ा में 366, कुल्लू में 297, मंडी में 1,991, ऊना में 528, बिलासपुर में 838, सोलन में 315, शिमला में 669 और किन्नौर में 89 डाक मत डाले गए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement