Advertisement
हरियालो राजस्थान महाभियान के तहत दंताला में लगाए 5000 पौधे, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह
जयपुर। हरियालो राजस्थान महाभियान के तहत 'एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण कार्यक्रम में जमवारामगढ़ के दंताला ग्राम पंचायत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने पहले दिन 5000 पौधे लगाए और अगले दो तीन दिन में 5000 पौधे और लगाकर 10000 पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लिया।
हरियाली तीज के अवसर पर सुबह से ही महिलाएं- पुरुष वृक्षारोपण में जुट गए। बारिश के चलते थोड़ी दिक्कत आई लेकिन महिलाएं बड़े जोश ओर उत्साह से पौधे लगती रही। वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीणा ने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में दोपहर 2:30 बजे विधायक महेंद्र पाल मीणा भी दंताला गुजरान पहुंचे, जहां पर चारागाह भूमि पर पेड़ लगाए जा रहे थे और महिलाओं बड़े बुजुर्गों का उत्साह वर्धन किया ।
विधायक महेंद्र पाल मीणा, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मीणा, भाजपा एससी मोर्चा जिला महामंत्री मोहनलाल वर्मा, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री बाबूलाल खटाना , पंचायत समिति सदस्य मातादीन मीणा, सरपंच मुकेश मीणा का माल्यार्पण व साफा पहनकर स्वागत किया गया।
इस दौरान महिलाओं ने गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। विधायक महेंद्र पाल मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सरकारी स्कूलों के अलावा अपने घरों पर भी पेड़ लगाने की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मीणा ने ग्राम पंचायत में 10000 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। स्थानीय सरपंच मुकेश मीणा व ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान को और गति देने की बात कही। इससे पहले स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय स्टाफ, छात्रों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर पिछले चार दिन से तैयारी चल रही थी। पौधारोपण के लिए खड्डा खोदने और आसपास की नर्सरींयों से पौधे लाने की त्वरित कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement