5 IAS and 4 HCS officers transferred in Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 7:48 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में 5 आईएएस और 4 एचसीएस अफसरों के तबादले

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 07:14 AM (IST)
हरियाणा में 5 आईएएस और 4 एचसीएस अफसरों के तबादले
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शनिवार देर शाम तुरंत प्रभाव से 5 आईएएस व 4 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
आदेश के तहत परिवहन विभाग के आयुक्त एवं विशेष सचिव यशेन्द्र सिंह को वर्तमान कार्यभार के अलावा खेल विभाग के निदेशक व विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। खेल विभाग के निदेशक व विशेष सचिव और परिवहन विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव अजय सिंह तोमर को परिवहन विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव और हरियाणा राज्य सिटी बस सर्विस लिमिटेड के सीईओ का कार्यभार दिया है।
रोजगार विभाग के निदेशक व विशेष सचिव और स्किल डेवलपमेंट एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के निदेशक व विशेष सचिव सुशील सारवान को वर्तमान कार्यभार के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक व विशेष सचिव, राज्य शहरी आजीविका मिशन व राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के मिशन निदेशक और अग्निशमन सेवा, हरियाणा के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
जिला नगर आयुक्त एवं आयुक्त, नगर निगम पंचकूला सचिन गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी भिवानी अनुपमा अंजलि को वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त भिवानी व चरखी दादरी के अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।
हरियाणा सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव और स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) समवर्तक सिंह खंगवाल (एचसीएस) को हरियाणा सचिवालय स्थापना का विशेष सचिव और हैफेड का सतर्कता अधिकारी लगाया गया। जिला परिषद व डीआरडीए रोहतक के सीईओ मुकेश कुमार (एचसीएस) को वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रोहतक और विशेष अधिकारी, एपीजेड, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट जींद मयंक भारद्वाज (एचसीएस) को स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) का कार्यभार दिया है। स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नीरज शर्मा (एचसीएस) को सिटी मजिस्ट्रेट, जींद लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement