5 accused of bike thief gang arrested, 7 bikes also recovered, used to steal by opening the lock of the bike with a master key-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:28 pm
Location
Advertisement

बाइक चोर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक भी बरामद, मास्टर चाबी से बाइक का लॉक खोलकर करते थे चोरी

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 9:38 PM (IST)
बाइक चोर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक भी बरामद, मास्टर चाबी से बाइक का लॉक खोलकर करते थे चोरी
भरतपुर। भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 5 बाइक चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 7 बाइक जब्त की गई हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिससे उनकी गैंग में शामिल और भी बाइक चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों को देखते हुए। एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद जिन इलाकों से बाइक चोरी हो रहीं थी। उन इलाकों में लगातार नजर बनाई गई। जिसके बाद आज 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से 7 बाइक भी बरामद कर ली गई।

पूछताछ में आरोपियों में बताया कि वह मास्टर चाबी का उपयोग कर बाइक के लॉक खोलते हैं। पुलिस ने मास्टर चाबी को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से और भी बाइक बरामद की संभावना है।

आरोपियों ने अपना नाम मोहन निवासी हेलक थाना कुम्हेर, महेश निवासी सेह थाना कुम्हेर लक्ष्मीकांत निवासी कंचनपुरा थाना कुम्हेर, हरकेश निवासी सरमथुरा जिला धौलपुर, पंकज निवासी नाहर गंज मोहल्ला थाना कुम्हेर होना बताया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement