42 cadets from Sainik School, Chittorgarh, passed the NDA written exam.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:09 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 42 कैडेट्स उत्तीर्ण

khaskhabar.com: शनिवार, 04 अक्टूबर 2025 6:54 PM (IST)
एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 42 कैडेट्स उत्तीर्ण
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल के कैडेट्स ने इस वर्ष के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के परिणामों में एक बार फिर से अपनी अद्वितीय योग्यता और समर्पण का प्रदर्शन किया है। देश की सेवा और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए, स्कूल के कई कैडेट्स ने एनडीए की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 42 कैडेट्स ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें 20 कैडेट्स 2025-2026 बैच के कैडेट नवीन कुमार, कैडेट नितिन, कैडेट नवीन, कैडेट शैलेन्द्र बटेसर, कैडेट आर्यन गुप्ता, कैडेट भावेश कुमार, कैडेट ऋषिकेश शमार्, कैडेट राहुल गुर्जर, कैडेट मोहित कुमार, कैडेट सचिन, कैडेट विकास ठोलिया, कैडेट अनिल कुमार, कैडेट मयंक विश्वकर्मा, कैडेट विशाल, कैडेट रोहित सिंहा, कैडेट हिमांशु बैरवा, कैडेट अनुराग थालोर, कैडेट मयंक, कैडेट शैलेश कुमार मोटसरा एवं कैडेट सिद्धार्थ यादव शामिल हैं। इनके अलावा 2024-25 बैच के 17 कैडेट्स एवं 2023-24 बैच के 5 कैडेट्स शामिल हैं। सैनिक स्कूल के कैडेट्स का यह शानदार प्रदर्शन स्कूल के कुशल शिक्षकों, अनुशासन, और कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रतिफल है। सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए आवश्यक शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक मानकों को पूरा करने की तैयारी कैडेट्स को यहां प्रदान की जाती है, जो इस सफलता का मुख्य कारण है। स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने इस मौके पर यूपीएससी-एनडीए लिखित परीक्षा में इस सराहनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए सफल कैडेट्स को बधाई दी और कहा, हमारे कैडेट्स की यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह हमारे देश की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिचायक भी है। यह परिणाम हमारी संपूर्ण शैक्षणिक और प्रशिक्षण पद्धति की सफलता का प्रमाण है। सैनिक स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि छात्रों में नेतृत्व गुण, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की भावना विकसित करना भी है, जो उन्हें भारतीय सेना में एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करता है।
उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव ने कैडेट्स को बधाई दी। स्कूल के स्टाफ ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफलता के बाद, इन 42 कैडेटों ने एनडीए 156वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी 118वें पाठ्यक्रम के माध्यम से सशस्त्र बलों के अधिकारी संवर्ग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement