4000 rupees bribe was taken to replace bad electricity meter, meter reader arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:13 am
Location
Advertisement

खराब बिजली मीटर बदलने की एवज में 4000 रुपए घूस ली, मीटर रीडर गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 मार्च 2023 12:25 PM (IST)
खराब बिजली मीटर बदलने की एवज में 4000 रुपए घूस ली, मीटर रीडर गिरफ्तार
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खराब बिजली मीटर को बदलने की एवज में 4000 रुपए की रिश्वत लेते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मीटर रीडर को गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मीटर रीडर ने गांव फतेहपुर (फरीदाबाद) निवासी बलबीर सिंह ने एसीबी को शिकायत दी कि उसके घर का खराब बिजली मीटर बदलने की एवज में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम छायसा में तैनात मीटर रीडर रवि कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी पहले ही शिकायतकर्ता से इस काम के 11,000 रुपए ले चुका है।
तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर आरोपी मीटर रीडर रवि कुमार को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान उससे रिश्वत में लिए गए 4000 रुपए बरामद कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना फरीदाबाद में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement