4 family members killed in clash over land dispute in UP -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:29 pm
Location
Advertisement

यूपी में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में परिवार के 4 लोगों की मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 16 मार्च 2022 11:49 AM (IST)
यूपी में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में परिवार के 4 लोगों की मौत
अमेठी। अमेठी में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घटना अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र के राजापुर गुंगवाच गांव की है।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और अतिरिक्त पुलिस की एक बटालियन को तैनात किया गया है।

अंचल अधिकारी अर्पित कपूर के मुताबिक राम दुलारे और संकट प्रसाद यादव के परिवारों के बीच जमीन को लेकर भीषण झड़प हो गई थी।

राम दुलारे ने विवादित भूमि के एक टुकड़े पर निर्माण सामग्री हटा दी थी जिससे संघर्ष शुरू हो गया।

अधिकारी ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की पीट-पीट कर हत्या की गई उनमें 65 वर्षीय संकट प्रसाद यादव, उनकी 64 वर्षीय पत्नी पार्वती यादव और उनके दो बेटे अमरेश (42) और हनुमान प्रसाद (45) शामिल हैं।

सीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि अमरेश यादव पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement