4 children of same family found dead, Yogi expressed grief-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 1:15 pm
Location
Advertisement

एक ही परिवार के 4 बच्चे मृत मिले, सीएम योगी ने जताया दुख

khaskhabar.com : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 12:51 PM (IST)
एक ही परिवार के 4 बच्चे मृत मिले, सीएम योगी ने जताया दुख
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर के एक गांव में एक ही परिवार के 7 से 14 साल की उम्र के चार बच्चे मृत मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारों बच्चों के निधन पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए कहा है।


यह घटना मंगलवार की शाम को सामने आई, जब कुछ लोगों ने बच्चों को एक चेक डैम के पास पानी से भरे गड्ढे में पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और बच्चों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया है कि बच्चों की हत्या उसी गांव में रहने वाले उनके परिजनों ने की है, जिनके साथ उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement