3.87 million persons provided social security pension-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:40 am
Location
Advertisement

3.87 लाख व्यक्तियों को प्रदान की सामाजिक सुरक्षा पैंशन

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 जनवरी 2017 4:41 PM (IST)
3.87 लाख व्यक्तियों को प्रदान की सामाजिक सुरक्षा पैंशन
सोलन। प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में कुल 3,87,000 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। वित्त वर्ष 2016-17 में प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पर 368 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर तथा पट्टा बरावरी में दी गई। लोगों को बताया गया कि वर्तमान में सोलन जिले में 17,415 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। जिले में सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर लगभग 11 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने पात्र वृद्धों, विधवाओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन 450 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 650 रुपये प्रतिमाह कर दी है। 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों तथा 45 वर्ष से कम आयु की विधवा माताओं को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1200 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने लोगों को बताया कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में 3029 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर लगभग 2 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लोगों को जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत वृद्ध व्यक्तियों, विधवाओं एवं दिव्यांगों को सहायता प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राज्य में 4,682 लड़कियां लाभान्वित हुई हैं। राज्य सरकार ने इस योजना की विवाह अनुदान राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया है। मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के अंतर्गत अभी तक 78,847 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। योजना के तहत 20.24 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बेटी है अनमोल योजना की राशि को प्रदेश सरकार ने 5100 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है।

[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement