36 child laborers freed from brick kilns-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:24 pm
Location
Advertisement

ईंट भट्टों से 36 बाल श्रमिक करवाए मुक्त

khaskhabar.com : बुधवार, 29 मार्च 2023 5:50 PM (IST)
ईंट भट्टों से 36 बाल श्रमिक करवाए मुक्त
-जिला पुलिस की श्रम विभाग, चाईल्ड लाइन व बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त कार्रवाई

चित्तौड़गढ़।
बालश्रम पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिला पुलिस ने बुधवार को बचपन बचाओ आंदोलन की टीम, चाइल्ड लाईन व श्रम विभाग की मदद से भूपालसागर थाना क्षेत्र के उदयपुर हाईवे किनारे स्थित 02 ईट भटटो से कुल 36 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। एक महिला बधुआ श्रमिक को भी मुक्त करवाया गया।
राज्य सरकार के द्वारा बाल श्रम व बाल तस्करी की प्रभावी रोकथाम के लिए गठीत उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति के सदस्य भोजराज सिंह पदमपुरा द्वारा भूपालसागर थाना क्षेत्र के ईट भटटो में बच्चों से श्रम करवाने की सूचना पर एएसपी शाहना खानम के नेतृत्व में कपासन, भोपालसागर व पुलिस लाईन के जाब्ता के साथ बचपन बचाओ आन्दोलन की टीम व चाईल्ड लाइन के सहयोग से बुधवार को भूपालसागर थाना क्षेत्र में भूपालसागर निवासी कालू पुत्र गणेश प्रजापत के तीन ईट भटटो पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 36 बच्चों को मोके से बालश्रम करते हुए मुक्त करवाया। जब संयुक्त टीम कार्यवाही के लिए ईट भटटों पर पहुची तो बच्चें ईट बनाने का कार्य कर रहे थे, जिस पर टीम ने उनसे बात कर उन्हें अपने संरक्षण में लिया। बच्चों ने पूछताछ में ईंट भट्टों पर सायं 5 बजे से रात्रि 12 बजे व रात्रि 2 बजे से सुबह 10 बजे तक दो शिफ्टों में मिट्टी से कच्ची ईंटे बनाने का कार्य करना बताया। मुक्त करवाये गये बच्चों में की उम्र 04 से 17 वर्ष के बीच की हैं, जिनमें 22 बच्चें व 14 बच्चियां शामिल है। मुक्त कराए बच्चों में अधिकतर बच्चे उत्तर प्रदेश निवासी है। इसके बाद टीम ने सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षा प्रियंका पालीवाल, सदस्य शिव दयाल लखावत, सीमा भारती गौस्वामी के समक्ष प्रस्तुत किया और समिति ने अग्रिम कार्यवाही तक के लिए सभी बच्चों को अस्थाई आश्रय दिलवाया। सूचना पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमी पुरोहित व किशोर न्याय बोर्ड की प्रिन्सीपल मजिस्ट्रेट रजनी कुमावत भी बाल कल्याण समिति भी पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए मुक्त करवाए गये बच्चों से वार्ता की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement