36 cattle recovered in Bareilly, smugglers absconding-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:44 pm
Location
Advertisement

बरेली में 36 पशु बरामद, तस्कर फरार

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 मार्च 2018 6:31 PM (IST)
बरेली में 36 पशु बरामद, तस्कर फरार
बरेली ।जिले में गुरुवार को पुलिस ने एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 36 पशुओं को जांच के दौरान पकड़ लिया। इस दौरान पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, "वाहन जांच के दौरान इस ट्रक को पकड़ा गया। इस दौरान पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई। इसके बाद पशु तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।"

पुलिस ने बताया, " थाने के सिपाहियों और दरोगा सुधीर यादव ने गुरुवार तड़के तीन बजे घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "ट्रक में 36 पशुओं को ठूंस कर भरा गया था। इन पशुओं को रामपुर, मुरादाबाद ले जाया जा रहा था।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement