32 members of one family only corona positive in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 11:11 am
Location
Advertisement

यूपी में एक परिवार ही के 32 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

khaskhabar.com : मंगलवार, 01 सितम्बर 2020 8:57 PM (IST)
यूपी में एक परिवार ही के 32 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही क्षेत्र में रह रहे परिवार के 32 सदस्य कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एनडी शर्मा ने कहा, "सोमवार शाम को जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसमें बांदा के फूटा कुंआ क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के 32 सदस्य शामिल हैं।"

पॉजिटिव परिवार के सदस्यों को उनके अलग-अलग घरों के अलग कमरों में 'क्वारंटीन' कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, "जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 807 हो गई है, वहीं इस वायरस से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 360 है, जबकि अब तक इस वायरस से 439 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement