30th Sub-Junior National Tennis Ball Cricket Championship to be held from October 14-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 10:05 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

30वीं सब-जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 14 अक्टूबर से

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 4:21 PM (IST)
30वीं सब-जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 14 अक्टूबर से
दौसा। राजस्थान टेनिस बाॅल क्रिकेट एशोशिएसन के तत्वाधान में 30वीं सब जूनियर नेशनल टेनिस बाॅल क्रिकेट चैंपियनशिप 14 से 17 अक्टूबर तक दौसा में होगी। इस प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन रविवार को रावत पैलेस में किया गया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक विनोद बिहारी शर्मा व आयोजन समिति अध्यक्ष मनोहर मनोहर लाल गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे बजरंग मैदान में होगा तथा समापन समारोह 17 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे राजेश पायलट स्टेडियम में होगा। उद्घाटन मैच बजरंग मैदान में 14 अक्टूबर को तथा 15 से 17 अक्टूबर के मैच राजेश पायलट स्टेडियम पर आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों की टीम, जिनमें 400 छात्राएं व 600 छात्र भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे। अध्यक्षता कृषि मंत्री डाॅ. किरोडी लाल मीणा करेंगे।
विशिष्ट अतिथि लालसोट विधायक रामविलास मीणा, सिकराय के विक्रम बंशीवाल, महवा के राजेंद्र मीणा व बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, जगमोहन मीणा, टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, मुख्य स्वाताध्यक्ष रमेश चंद्र खंडेलवाल मंडावर, अशोक अग्रवाल, कलेक्टर देवेंद्र यादव, एसपी सागर राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला, नगरपरिषद सभापति कल्पना जैमन, भामाशाह केदार मीणा, डाॅ. मनीष पहाड़िया, राजेश सौदावत, महेश पुरी गोस्वामी, जाकिर गुडएज, टेनिस बाॅल क्रिकेट फाउंडेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष डाॅ. अभिनव नाथ तिवारी, महासचिव इमरान अहमद लारी, सचिव शोएब खान होंगे। आयोजन सचिव मुंशी खान ने बताया कि राजस्थान व दौसा जिला टेनिस बाॅल क्रिकेट एशोसिएशन राजस्थान सरकार व भारत सरकार क्रीडा परिषद से मान्यता प्राप्त है। हमारी टीमें इण्डिया खेलो इण्डिया आदि में भी प्रतिनिधत्व करती है। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित शहरी ओलम्पिक व ग्रामीण ओलम्पिक में भी सबसे ज्यादा पंजीकरण टेनिस बाॅल क्रिकेट के खिलाडियों का हुआ है। इस खेल की 5 राष्ट्रीय प्रतियोगिता दौसा में आयोजित हो चुकी है। टेनिस बाॅल क्रिकेट करीब 50 देशों में खेला जाता है। मार्च 2026 में जम्मू में एशिया कप का आयोजन होगा जिसमें 15 देशों की टीम भाग ले रही हैं। राजस्थान में खेलों को बढावा देने के लिए यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
पोस्टर विमोचन के दौरान भामाशाह केदार प्रसाद मीणा, नरेंद्र जैमन, जिला टेनिस बाॅल क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, महेन्द्र कुमार शर्मा आदि थे। मीडिया प्रभारी मनोज हरितवाल ने बताया कि खिलाडियों के लिए आवास व भोजन तथा खेल मैदान की व्यवस्था कर दी गई है। तथा दौसा शहर में होर्डिंग व बैनर लगवा दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement