30th Sub-Junior National Tennis Ball Cricket Championship Inaugurated-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:09 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

30वीं सब-जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 7:33 PM (IST)
30वीं सब-जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन
दौसा। राजस्थान टेनिस बाॅल क्रिकेट ऐसोशिएसन के तत्वाधान में 30वीं सब जूनियर नेशनल टेनिस बाॅल क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन मंगलवार शाम बजरंग मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश बनाम गोवा के मध्य हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता जगमोहन मीणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है, साथ ही टीम भावना बढ़ती है। उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। संरक्षक विनोद बिहारी शर्मा, नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला, भामाशाह केदार मीणा, डॉ मनीष पहाड़िया, अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता ने इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों की टीम, जिनमें 400 छात्राएं व 600 छात्र भाग ले रहे हैं। आयोजन सचिव मोहम्मद मुंशी खान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रामवीर सिंह चौधरी व माधुरी गुप्ता ने किया। मीडिया प्रभारी मनोज हरितवाल ने बताया कि समापन समारोह 17 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे राजेश पायलट स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement