3,095 new cases of covid in India in the last 24 hours, the number of active cases is 15,208-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:54 pm
Location
Advertisement

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,095 नए मामले,सक्रिय मामलों की संख्या हुई 15,208

khaskhabar.com : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 12:41 PM (IST)
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,095 नए मामले,सक्रिय मामलों की संख्या हुई 15,208
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,095 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामले 15,208 हो गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, हम अलर्ट पर हैं, दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

भारद्वाज ने गुरुवार को एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें विशेष सचिव-स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, ऑक्सीजन और परीक्षण के लिए नोडल अधिकारी, लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) सहित कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद थे।

हालांकि बढ़ते मामलों के बारे में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक किसी तरह के प्रतिबंध पर चर्चा नहीं की है।

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 300 नए मामले और दो मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 806 सक्रिय मामले हैं और संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement