3 youths arrested with 1 kg ice drug and heroin in Amritsar, international drug racket exposed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 1:10 am
Location
Advertisement

अमृतसर में 1 किलो आइस ड्रग और हेरोइन के साथ 3 युवक गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 7:57 PM (IST)
अमृतसर में 1 किलो आइस ड्रग और हेरोइन के साथ 3 युवक गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश
अमृतसर। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो आइस ड्रग और 1 किलो हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हाल ही में दुबई, यूएई, मॉस्को और रूस से भारत पहुंचे थे, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट में शामिल होने का संकेत देते हैं।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी, जिसके दौरान इन तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई। कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करणदीप का नाम पहले भी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़ा हुआ है। उसके पाकिस्तान में स्थित गैंगस्टर गुरदेव के साथ भी संबंध हैं, जिससे विदेश में बैठकर तस्करी का नेटवर्क संचालित किया जा रहा है।
पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद और भी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकती है, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट को जड़ से उखाड़ने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement