3 members of interstate bike theft gang arrested in Baghpat, 10 bikes recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 4:40 pm
Location
Advertisement

बागपत में अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के 3 गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

khaskhabar.com : बुधवार, 24 जनवरी 2024 8:32 PM (IST)
बागपत में अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के 3 गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खेकड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक और कलपुर्जे अलग करने के उपकरणों को बरामद किया गया।


खेकड़ा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अमित, बबलू और मनीष को सैदपुर कोठी के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सैदपुर कोठी के खंडहर से चोरी की 7 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी भी बरामद हुई है। गिरोह का सरगना अमित है।

गिरोह रेकी करके मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसके बाद भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे। इन्होंने बागपत, दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement