25 thousand bounty criminal arrested in encounter in Sitapur, SHO saved by bulletproof jacket-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:34 am
Location

सीतापुर में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसएचओ बुलेटप्रूफ जैकेट से बचे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 1:15 PM (IST)
सीतापुर में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसएचओ बुलेटप्रूफ जैकेट से बचे
सीतापुर। जनपद सीतापुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश आलम उर्फ बाला को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अपराधी की गोली इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार, एसओजी और तालगांव पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बाइक से इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा और उसे पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी महबूब आलम थाना तंबौर के नवाब साहब पुरवा का रहने वाला है। उसके पास से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और 500 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर गौकशी, नकबजनी, सेंधमारी और अवैध हथियार रखने सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

सीतापुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस मुठभेड़ से यह साफ हो गया है कि जिले में अपराध करने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि कानून के लंबे हाथों से अपराधी बच नहीं सकते।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement