21-year-old man jumps in front of metro train, dies-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 7:33 am
Location
Advertisement

21 साल के युवक ने लगाई मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग, हुई मौत

khaskhabar.com : रविवार, 28 मई 2023 3:46 PM (IST)
21 साल के युवक ने लगाई मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग, हुई मौत
नोएडा। नोएडा में 21 साल के एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक बीती रात 21 वर्षीय जयेंद्र शर्मा ने गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन में मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।

लेकिन, डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। आखिर युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement