21 motorcycles stolen from different areas of Bikaner recovered, two vehicle thieves arrested -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:02 pm
Location
Advertisement

बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई 21 मोटरसाइकिल बरामद, दो वाहन चोर गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 28 अगस्त 2021 4:39 PM (IST)
बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई 21 मोटरसाइकिल बरामद, दो वाहन चोर गिरफ्तार
बीकानेर। डीएसटी व थाना नयाशहर पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई कर दुपहिया वाहनों की चोरियों की वारदातो का खुलासा कर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफतार किया है। जिनके पास से बीकानेर शहर के अलग अलग स्थानों से चुराई गई कुल 21 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


बीकानेर एसपी प्रीति चन्द्रा ने बताया कि शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रो मे घटित दुपहिया वाहन चोरियो को रोकने के लिए एएसपी शहर शेलेन्द्र सिह ईन्देालिया व सीओ नगर सुभाष शर्मा के सुपरविजन व डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिह चारण के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने शहर व आस पास के गांवो मे मोटरसाईकिल चोरी से जुड़े आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगो के बारे मे सूचना जुटाई तथा आसूचना संकलित कर तकनीकी विश्लेषण किया गया। मुखबिर की विश्वनीय सूचना पर सन्दिग्ध सर्वोदय बस्ती बीकानेर निवासी हेदर अली व थाना बज्जू के बांगड़सर निवासी मनफुल खां को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया।
जिनसे गहन अनुसंधान एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो उन्होंने बीकानेर शहर मे अलग अलग जगह पर दुपहिया वाहनों की कई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपित अपने पास मास्टर चाबी रखते है,विशेष रूप से भीड़ भाड़ वाले ईलाके जैसे हाॅस्पीटल के पास, बड़े शोरूम व गाड़ी स्टैण्डो के पास गाड़ियों की रैकी कर सीसीटीवी कैमरो से बचने मुंह कपड़ो से ढक वारदात को अंजाम देते। फिर ग्राहको की तलाश कर मोटरसाईकिल बेच देते।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement