21 kg silver umbrella offered in Jwalamukhi temple on fulfillment of daughters vow-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:26 am
Location
Advertisement

बेटी की मन्नत पूरी होने पर ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र

khaskhabar.com : रविवार, 09 अप्रैल 2023 10:39 PM (IST)
बेटी की मन्नत पूरी होने पर ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र
ज्वालामुखी। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक श्रद्धालु ने बेटी की मन्नत पूरी होने पर मां के दरबार में 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। दिल्ली के श्रद्धालु दविंद्र भल्ला ने बताया कि उनकी बेटी की मन्नत पूरी हुई है। इसलिए वे सभी परिवार सहित मां ज्वाला के दरबार में 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाने आए हैं।
दिल्ली से आई प्रिया ने बताया कि उन्होंने मां से मन्नत मांगी थी कि मुराद पूरी होने पर 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाएंगे। छत्र चढ़ाने पर मां ज्वाला का दरबार महामाई के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालु ने 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया है। मां ज्वाला सभी की मनोकामना पूर्ण करें। ज्वालामुखी मंदिर में इससे पहले भी श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर छत्र, आभूषण, सोना व चांदी अर्पित करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement