Advertisement
पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद आत्महत्या कर चुके 20 किसान - भाजपा
राजकुमार चाहर ने रविवार को पंजाब के भटिंडा में आत्महत्या करने वाले किसानों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता देने का वायदा किया। चाहर ने आत्महत्या करने वाले रमनदीप सिंह एवं जगदीप सिंह के परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए अपने व्यक्तिगत सहयोग से दोनो के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की।
मीडिया से बात करते हुए चाहर ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसान नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में एक साल से भी ज्यादा समय तक दिल्ली की सीमाओं पर धरना देकर बैठे रहे, लेकिन किसी भी किसान भाई के ऊपर केंद्र की मोदी सरकार ने लाठी नहीं बरसाई, हमेशा किसान संगठनों के नेताओं को बुलाकर उनसे बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन जब पंजाब में उन्हीं किसान भाइयों द्वारा अपनी खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग की गई तो भगवंत मान सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठियां बरसा दीं, जिसमें कई किसान बुरी तरह घायल हुए हैं। इसके बाद किसानों को सम्मन भेजे गए, जिससे किसान बुरी तरह डरे हुए हैं।
चाहर ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले, किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों से मेरा सवाल है कि पंजाब में हो रही किसानों की आत्महत्याओं पर भगवंत मान सरकार को कब कटघरे में खड़ा करेंगे?
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement