Advertisement
ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के मोरवां गांव के पास शुक्रवार रात पुआल लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि हादसे के बाद पलटी ट्रॉली में दबने से ट्रैक्टर चालक घायल हो गया है। गिरवां थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया, "शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे बांदा-नरैनी सड़क मार्ग पर मोरवां गांव के पास पुआल लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटसाइकिल (बाइक) की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार बिना हेलमेट लगाए युवक कालू तिवारी (40) और शीलू उर्फ सुनील लोधी (30) की मौके पर मौत हो गई है। भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर पलट गई, जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया है।"
पांडेय ने बताया, "दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को कब्जे में लेकर मृत युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
पुलिस ने बताया कि प्रथम²ष्ट्या यह हादसा कोहरा की वजह से होना पाया जा रहा है, और मामले की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)
पांडेय ने बताया, "दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को कब्जे में लेकर मृत युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
पुलिस ने बताया कि प्रथम²ष्ट्या यह हादसा कोहरा की वजह से होना पाया जा रहा है, और मामले की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांदा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
