2 killed, 8 injured by lightning strike-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 11:01 pm
Location
Advertisement

आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 8 घायल

khaskhabar.com : शनिवार, 28 सितम्बर 2019 11:48 AM (IST)
आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 8 घायल
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन सड़क मार्ग में अंड़ौली बस अड्डे के पास शुक्रवार को बारिश के दौरान एक यात्री प्रतीक्षालय में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया, "शुक्रवार को कमासिन सड़क मार्ग के अंड़ौली बस अड्डे में बने यात्री प्रतीक्षालय में बारिश से बचने के लिए दस लोग बैठे थे। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से केशनिया (65) निवासी परसौली गांव और रविकरण (20) निवासी दतौरा गांव की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों में सोहन, रमाकांत, कमलेश, शिरोमन और दादूराम यादव की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।"


बबेरू के पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया, "पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement